दिल्ली में टिकाकरण :दिल्ली में इस समय 1374 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। दिल्ली में कोवीशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है इसलिए आज वैक्सीन लगवाने के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से अधिकतर केंद्रों पर कोविशील्ड ही लगाई जा रही है। रविवार तक वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में अगर सोमवार सुबह तक वैक्सीन नहीं मिली तो कई केंद्र बंद रह सकते हैं। इससे कोविशील्ड लगवाने के लिए पंजीकरण करा चुके लोगों को वापिस लौटना पड़ सकता हैl
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वैक्सीन बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के पास शनिवार सुबह तक कोविशील्ड की केवल 63 हजार खुराकें थी। शनिवार को दिनभर चले टीकाकरण के बाद यह स्टॉक खत्म हो गया है।
10 दिन में 14 लाख लोगों को लग चुका है टीका
दिल्ली में जब वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहती है तो टीकाकरण भी तेजी से होता है। पिछले 10 दिन में ही 14 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें अधिकतर युवा है।
टीकाकरण के आंकड़े
अब तक लगी कुल वैक्सीन- 89 लाख
पहली खुराक- 68 लाख
दूसरी खुराक- 21 लाख
कुल टीकाकरण केंद्र-1374
प्रतिदिन की क्षमता-2,26,552
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सदर बाजार 13 तक बंद
मध्य दिल्ली जिला प्रशासन कि ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सदर बाजार में कोविड प्रोटोक़ॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। मार्केट एसोसिएशन और विक्रेता आम जनता से कोविड के नियमों का अच्छे से पालन नहीं करा पाए और न ही भीड़ को नियंत्रित कर पाए। बाजार में उमड़ी भीड़ तेजी से कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए प्रशासन को आगे बढ़कर कड़ाई से कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर सदर बाजार को 13 जुलाई तक बाजार बंद करने का निर्णय लेना पड़ाl
