फिल्मी पर्दे पर अपनी अलग-अलग भूमिका से लोगों को एंटरटेन करने वाले अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है। धनबाद की रहने वाली नेशनल लेवल की शूटर कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सकें। कोनिका बताती हैं कि उनके पास खुद की राइफल नहीं होने की वजह से वह दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाती थीं। राइफर पाकर कोनिका खुश हो गई है। राइफर न होने की वजह से कोकिना को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। अब कोनिका खुद की राइफल से खेलेगी। कोनिका ने तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है और एक्टर का शुक्रिया अदा किया है।

तस्वीरों में कोनिका सोनू की भेजी राइफल के साथ नजर आ रही है। तस्वीरे शेयर करते हुए कोनिका ने लिखा- सोनू सूद सर मेरी बंदूक आ गई। मेरे परिवार में खुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो सोनू सूद, शुक्रिया।’ फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और सोनू के इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं। कोनिका लायक ने बताया कि 2013 में कॉलेज में उसने एनसीसी लिया था. वहीं से शूटिंग में दिलचस्पी हुई. 2014 से शूटिंग को समर्पित हो गयी. मेडल जीतने के बाद भी खुद की राइफल नहीं होने से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद भी शामिल नहीं हो सकी. खेल मंत्री समेत कई लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन मिला कोरा आश्वासन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *