बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को बीते दिन एक साथ घूमते स्पॉट किया गया था. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.
आरोप है कि टाइगर श्रॉफ बिना काम के घर से बाहर घूम रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह पुलिस को घर से बाहर होने की सही वजह नहीं बता पाए, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
बता दें कि मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस मामले को लेकर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने भी यही बात बताई थी. हालांकि विरल के पोस्ट को पढ़कर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने तुरंत रिएक्ट किया.
उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आपके पास गलत जानकारी है. वो घर की तरफ आ रहे थे और पुलिस रास्ते में उनके आधारकार्ड चेक कर रही थी. किसी को भी ऐसे वक्त में घूमने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम में सेशन के बाद दिशा और टाइगर ड्राइव पर निकले थे. टाइगर पीछे बैठे थे जबकि दिशा आगे की सीट पर थीं. पुलिस ने दोनों का आधार कार्ड चेक किया और दूसरी फॉर्मेलिटीज पूरी कीं. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें जाने दिया.