कोरोना की तिसरी लहर की आशंका के बीच मोदी सरकार ने कसी कमर, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

कोरोना की तिसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने और उसकी उपलब्धता की समीक्षा के लिए एक हाईलेवल बैठक आयोजित की। बैठक में पीएम मोदी ने देश में किस राज्य में कितनी ऑक्सीजन उपलब्ध है इसका भी जायज़ा लिया। बता दें कि 1,500 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का आदेश दिया गया है। इन प्लांट्स को देश भर के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि वे जल्द से जल्द काम करना शुरू करें। इसके साथ ही बैठक में पीएम मोदी ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिए जाने पर भी जोर दिया।

इस बीच देशभर में 8000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इन ऑक्सीजन प्लांटों की कार्यप्रणाली और उनके प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि जैसे ही यह सभी प्लांट शुरू हो जाएंगे, वैसे ही इससे चार लाख से अधिक ऑक्सीजन वाले बिस्तरों को इसका लाभ मिलेगा। इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *