विधानसभा चुनाव: यूपी में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 24 मुकदमे दर्ज, 14.39 लाख लोग हुए पाबंद

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनावों का एलान होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध सामग्री की जब्ती के अलावा आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में भी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 24 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा दो एनसीआर भी दर्ज हुई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि एक मार्च से 30 मार्च तक 99.70 करोड़ रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी जब्त की जा चुकी है। 14,39,288 लोग पाबंद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए 513 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट तथा 1847 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 52.64 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गईं। वालराइटिंग के 3.47 लाख, पोस्टर के 14.89 लाख समेत कई मामलों में कार्रवाई हुई है। वाहनों में बीकन लाइट दुरुपयोग के 645 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1248 मामलों में भी कार्रवाई हुई है।

जानिए अब तक हुई कार्रवाई के बारे में..
1- 5,10,170 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए
2- 414 लाइसेंसी शस्त्र अपराधिक व्यक्तियों के जब्त हुए 3- 3862 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए
4- 626 अवैध शस्त्र बनाने वाले अड्डों पर छापा मारा गया
5-  63 अवैध शस्त्र बनाने वाले अड्डे नष्ट किए गए
6- 2,892 अवैध शस्त्र, 3,195 कारतूस, 47 किग्रा विस्फोटक व 137 बम बरामद

बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *