पीएम मोदी ने शनिवार को तोक्यो ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पूनिया को बधाई दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मैच में जीत के बाद पूनिया से बात की और उनके दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम की प्रशंसा की जिसकी वजह से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
मोदी ने ट्वीट में कहा, “तोक्यो 2020 से खुश करने वाली खबर। बजरंग पूनिया शानदार तरीके से लड़े। आपको इस उपलब्धि के लिये बधाई, जिसने हर भारतीय को गौरवान्वित व खुश किया।” बजरंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तोक्यो में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
