राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और राज्य सभा सांसद शरद पवार ने आज शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. अचानक हुई इस मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में राजनैतिक हलचल बढ़ने का अनुमान है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम के आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली.
अहम बात यह है कि कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अनुमान को खारिज कर दिया था.