देवरिया जिले में 2776 लोगो की जांच में कोरोना के तीन मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 20190 हो गयी है। इसमें से 218 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 19955 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है। जिले में कोरोना के कुल 18 मरीज सक्रिय है। इनमे से तीन मरीजों का इलाज जिले से बाहर चल रहा है। जबकि डॉक्टरों की सलाह पर 11 मरीज होम आइसोलेशन में है। कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की सांख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
ये कोई पहली बार नहीं है जब इससे पहले भी कोरोना के खतरनाक स्वरूप डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी देवरिया से सामने आए हैं. बता दें कि इस स्वरूप से संक्रमित होने के बाद यूपी के देवरिया के रहने वाले 66 वर्षाय शख्स की मौत हो गई थी. वहां एक बुजुर्ग संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई थी. मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया था. यहां पुष्टि हुई की मरीज डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित था.
वहीं अगर कोरोना के दैनिक मामलों की बात करें तो भारत में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के 38,079 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 560 लोगों की और मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है. भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,64,908 हो गई है. 560 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है.