राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 37 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं इसी अवधि में 47 लोग रिकवर हुए हैं और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
राजधानी में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच दिल्ली में कुल एक्टिव केस 494 रह गए हैं। अब तक 14,11,327 लोग रिकवर हो चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, “दिल्ली में अब तक कोविड से 25,068 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.06% पर आ गया है।
