यूपी: वाराणसी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बाढ़ का असर दिख रहा है। घरों में पानी घुसने के कारण एक तरफ जहां लोगो का पलायन जारी है तो वहीं बाढ़ जनित हादसे भी सामने आने लगे हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। क्षेत्र के रामचंदीपुर ढाब में सुनील प्रजापति के घर में बाढ़ का पानी घुसने लगा।
परिवार के सभी लोग घर के सामान को आनन -फानन मे बाढ़ के पानी से बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर ले जाने लगे। इसी बीच उनका मासूम बच्चा किसी तरह टेबल फैन को हाथ से पकड़ लिया। जिसमें करंट दौड़ रहा था। करंट की चपेट में आकर वह अचेत हो गया। परिवार के लोग उस मासूम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया। हदासे से परिवार में कोहराम मचा है। बच्चे की मौत से गांव में मातम पसर गया।
