कोरोना के चलते कुछ वर्षों से निर्माणाधीन कांग्रेस का नया कार्यालय 19 नवंबर से पहले बनकर तैयार होने की उम्मीद है साथ ही हो सकता है कि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर पार्टी नए कार्यालय में शिफ्ट हो जाए.
वहीं इस बीच मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये भी अटकलें हैं कि अगले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का झंडा नए कार्यालय में ही फहराया जाए और एक बार 19 नवंबर को नए कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद पार्टी के अगले 28 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस को भी पार्टी अपना झंडा नई बिल्डिंग में ही फहराएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस को शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से पूराना कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया जा चूका है लेकिन पार्टी ने नए बिल्डिंग के निर्माण में हो रही देरी को वजह बताते हुए मौजूदा कार्यालय अभी खाली न करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय से कहा है.
