India

BREAKING NEWS: फास्टैग टेक्नोलॉजी पूरी तरह भारतीय है ,अब फास्टैग से भरवाएं इंडियन आयल के पंप पर डीजल, पेट्रोल

 परेशानी दूर : यदि आप अपना बटुआ घर भूल आए हो और गाड़ी में तेल खत्म हो रहा हो अब चिंता की बात नहीं है। गाड़ी पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग से इंडियन ऑयल के किसी भी स्टेशन से डीजल या पेट्रोल भरवा सकते हैं। चूंकि फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए उसको यह वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करके भी आप अपने डीजल पेट्रोल या लुब्रिकेंट का बिल चुका सकते हैं।

धोखाधड़ी रोकने के लिए ओटीपी का प्रावधान भी किया गया है। इस प्रक्रिया में क्रेडिट या डेबिट कार्ड को स्वाइप करने से भी कम समय लगेगा, यह पूरी तरह कांटेक्टलेस प्रक्रिया है।

इंडियन आयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य के अनुसार, यह आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण है क्योंकि फास्टैग टेक्नोलॉजी पूरी तरह भारतीय है। शुरुआत में यह सुविधा इंडियन आयल के 3000 स्टेशनों पर दी गई है।  लेकिन अब इसे धीरे-धीरे इसे सभी पेट्रोल पंपों में शामिल किया जाएगा।

Most Popular