दिल्ली में एक बंगले को लेकर सियासी हलचल तेज है. 27 सफदरजंग रोड स्थित लुटियन जोंस के इस बंगले में अभी पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निःशंक रह रहे हैं, ये इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट में जगह बनाने वाले मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी यही बंगला पसंद है. ये वही बंगला है जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी अपने पिता माधवराव सिंधिया के साथ रहा करते थे. पुरानी यादों के कारण वह चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वे इसी में रहें. लेकिन मंत्री पद से हटने के बाद भी निःशंक ने बंगला खाली करने से साफ इनकार भी कर दिया है.
अब दोनों के बीच इस बात को लेकर ठन गई है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निःशंक 27 सफदरजंग रोड वाला यह बंगला खाली करने के मूड में नहीं हैं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से निःशंक से इस बंगले को छोड़ने का आग्रह किया गया है, लेकिन इसके विकल्प में जिन आवासों की सलाह उन्हें दी गई है, निःशंक को वे पसंद नहीं हैं. सिंधिया इस बंगले के सिवाय दूसरा लेना नहीं चाहते, वहीं निःशंक बंगला छोड़ने को राजी नहीं हैं.
