गोरखपुर/भटहट।थाना पिपराइच के अन्तर्गत भटहट बैलों रोड पर पोखरभिंडा ग्राम सभा में स्थित अल्मिन स्कूल के बगल में ग्राम समदरखुरद के निवासी बृजेश विश्वकर्मा की हत्या कर लाश मिली हैं। मौके पर पिपराइच पुलिस पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके किया गया है। सिर पर गंभीर जख्मों के निशान है।हत्या के कारणों की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है। शुरुआती तफ्तीश में यह पता चला है कि बृजेश रविवार शाम को किसी दोस्त के घर दावत पर गए थे। घर वालों के मुताबिक रात 11 बजे बात होने पर भटहट पहुंचने की बात बताई। रात 11:30 के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। चश्दीदों के मुताबिक, जहां लाश मिली वहां रात ३ बजे एक मैजिक आकर 10 मिनट बाद लौट गई।पुलिस पास ही स्थित घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगाल रही है। मौके पर पिपराइच थानेदार और सीओ चौरीचौरा ने पहुंच कर मुआयना किया तथा हत्या का जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।