Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: मंडावर में काटे जा रहे हरे भरे आम के बाघन, वन विभाग की टीम पहुंची

✍️ हर्ष राजपूत

जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक आम का बाघन सरेआम काटा जा रहा है सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुँच कर कटाई कार्य को रुकवा दिया। डीएफओ ने आरोपियों पर सक़्त कार्यवाही करने का आदेश दिए है व वन विभाग कर्मचारियों को फटकार लगाई है। सूचना पर पहुँचे डीएफओ को देख वन विभाग कर्मचारियों को झटका सा लगा। इस तरह सरेआम पेड़ो का कटाव देखते हुए कोई सूचना न देने पर वन विभाग कर्मचारियों पर भी कार्यवाही करने के आदेश डीएफओ द्वारा दिए गए है। मंडावर बस स्टैंड निकट की घटना है।

Most Popular