National

धनबाद जज की मौत के CBI जांच के आदेश, सीएम ने दिए आदेश

न्याययाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. बता दें कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो की टक्कर से उनकी मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में ऑटो चालक को धर दबोचा था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच के लिए अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था.

गौरतलब है कि न्याययाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. सीएम सोरेन ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने संवेदना व्यक्त कर कहा था कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. उन्होंने परिजनों से कहा कि तत्परता से इस घटना की जांच की जाएगी. परिजनों को न्याय दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता है.

Most Popular