पीलीभीत :अमरिया पंचायत बिभाग की लापरवाही व ठेकेदार की कमी के कारण लिंटर पड़ने के 3 दिन बाद ही नीचे बैठा

इस.वक्त की बडी खबर आ रही पीलीभीत से जी हा

अमरिया पंचायत बिभाग की लापरवाही व ठेकेदार की कमी के कारण लिंटर पड़ने के 3 दिन बाद ही नीचे बैठा

जनपद पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुण्डलिया गौसू का मामला जहां पर पंचायत घर का निर्माण हुआ है।जिसका निर्माण यहां के रोजगार सेवक अफरोज करा रहे हैं।दरअसल पंचायत घर के लिंटर में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल की गई थी और सरिया कम डाली गई थी जिसकी बजह से लिंटर पड़ने के तीन दिन बाद ही नीचे को दब गया है।घटिया सामग्री का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है लिंटर को अब तोड़ा जा रहा है तब उसकी सरिया भी बिल्कुल साफ दिख रही और और आज 4 दिन बाद भी लिंटर की रेत और बजरी अलग अलग साफ दिख रही है। जबकि 4 दिन में मशाला काफी मजबूत हो जाता है लेकिन ऐसा कुछ नही।लिंटर के बारे में जब जेई नरेंद्र कुमार से जानकारी ली गई तब उन्होंने कहा ये सब ठेकेदार की कमी के कारण हुआ है जिसने सरिया कम डाली थी।जबकि पंचायत सचिव इस बारे में कुछ भी बताने से बता पाये।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक ने पंचायत घर निर्माण के मजदूरों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा के तहत किया है इसी लिये अधिकतर निर्माण कार्य रोजगार सेवक ही ठेके लेकर करा रहे हैं और इसमें खूब गोलमाल करते हैं।अमरिया क्षेत्र में विकास कार्यों में बड़ी संख्या में जमकर गोलमाल किया जा रहा है संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से अमरिया का विकास बिभाग गहरी नींद में सोया हुआ है और खूब गोलमाल कराया जा रहा है। / रिपोर्ट प्रेम शंकर . संवाददाता पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *