जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस और अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष गणो के साथ बैठक
पलिया कलां खीरी
आज दिनांक 31 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से लगातार कांग्रेस भवन पर पहले चरण में जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष गणों के साथ बैठक में एक-ए क करके प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष से प्रति ब्लॉक की समीक्षा की गई जिसमें कोरोना कोविड-19 किट के वितरण एवं प्रियंका गांधी जी के द्वारा भेजे गए बधाई संदेश पत्रों के बारे में जानकारी करने के उपरांत अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह कार्य 3 दिन के अंदर हो जाना चाहिए इसमें कोई हीला हवाली अब बर्दाश्त नहीं होगी बैठक के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी सचिव अभिषेक सिंह पटेल ने भी एक-एक करके सब से समीक्षा की उसके उपरांत दिन के 2:00 बजे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी नीतीश खन्ना ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ कांग्रेसपार्टी की सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शाकिर अली ने काफी दिनों बाद कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कि उसके बाद विधानसभा बार आज आठ विधानसभा में लगभग 50 से ज्यादा अपने जनपद के प्रभारी सचिव अभिषेक सिंह पटेल के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त नव नियुक्त नगर अध्यक्ष /समस्त जिला कार्यकारिणी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम कुमार मिश्रा ठाकुर शिव सहाय सिंह एडवोकेट, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला महासचिव बलराम गुप्ता सुशील शुक्लाआवेदन कर्ताओं में यतीश शुक्ल हरि नाथ उपाध्याय डॉ रवि शंकर त्रिवेदी कोमल सिंह निधि शुक्ल सत्य बंधु गौड़ बलराम गुप्ता सचिन साह अटल शुक्ला उषा दीक्षित मोहन चंद्र उप्रेती हरिवंश मोरया, जयप्रकाश महातिया पंकज शुक्ला ललित बाल्मीक वरुण चौधरी कमल जीत सिंह, श्री शिव सहाय सिंह एडवोकेट प्रदीप सिंह चौहान राम पाल राज राजेश राज रघुनंदन राज पासी श्रीकांत गौतम रवि तिवारी टी एन मिश्रा चंद्रप्रभा अवस्थी सगीर अहमद इरफान बेग जयवुल निशा अंकुश पाल वर्मा, श्रीरामपाल शाक्य के के मिश्रा राम नरेश चौहान सहित 4 दर्जन से ज्यादा आवेदन प्राप्त किए गए।
