Uttar Pradesh

पाली ब्लाक के विजौवा मे हो रहे पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में हुआ बिबाद

पाली ब्लाक के विजौवा मे हो रहे पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में हुआ बिबाद

सरकार भानु प्रताप तिवारी

गोरखपुर/सहजनवा विकास खंड पाली के अंतर्गत विजौवा ग्राम में पंचायत भवन निर्माण में ग्रामीणों के आपसी विवाद को मौके पर पहुंचकर यथास्थिति का जायजा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचायत भवन निर्माण के आवश्यक जरूरी कागजात को भी देखा साथ ही ग्रामीणों से वार्ता कर पंचायत भवन निर्माण हेतु हल निकाला गया। ग्राम पंचायत बिजॉवा में दो पूरवे हैं जिसमें एक विजौवा एवं एक नचनी गांव है जिसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में यह चाहते हैं कि दोनों पुरवे में पंचायत भवन बने जबकि शासनादेश के अनुसार पंचायत भवन निर्माण हेतु एक पंचायत भवन का प्रावधान है एवं स्थापना हेतु सुविधा एक ही पंचायत भवन पर व्यवस्था की जा सकती है। खैर काफी जद्दोजहद के बाद निर्माण के संबंध में विवाद सुलझा लिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी हिंमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Most Popular