आबकारी विभाग के छापेमारी में बरामद हुआ 25 शीशी अवैध शराब
सरकारभानु प्रताप तिवारी
आज दिनांक 31/07/2021को सुबह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम मोहम्मद पुर पेट्रोल पंप के पास थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज में अभियान चलाकर अवैध शराब निष्कर्षण व विक्री ओर रोक थाम किये जाने हेतु छापेमारी की गई तो एक अभी 0 के कब्जे से 25 शीशी शराब देशी अवैध बरामद हुआ ,अभी0 के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 158/21 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है ।