सरकारी अस्पताल जिला लखीमपुर खीरी स्वच्छता की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां अस्पताल के सफाई कर्मचारी

सरकारी अस्पताल जिला लखीमपुर खीरी स्वच्छता की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां अस्पताल के सफाई कर्मचारी

Lakhimpur
आपको बता दें सरकारी अस्पताल जिला लखीमपुर खीरी की बहुत ही दयनीय दशा है अधिकारी इन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे सफाई कर्मी बिल्कुल किसी भी गंदगी व कचड़े के ढेर पर बिल्कुल नजर नहीं डाल रहे हैं देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं क्योंकि उन पर शासन प्रशासन का कोई असर नहीं
जहां की बात कर रहे हैं सरकारी अस्पताल के आर्थो वार्ड दो मंजिला छज्जे के ऊपर ठीक मंजू मेडिकल के सामने छज्जे के ऊपर लगा कचड़े का ढेर इस बात को बयां कर रहा है की कचरे का ढेर लगभग 6 महीने से सड़ रहा है क्योंकि इतनी दुर्गंध उस कचड़े से आ रही है की मरीज ठीक होना तो दूर और भी बीमार हो जाएंगे
आपको बता दें की अभी हाल ही में करोना जैसी घातक बीमारियों सामना करना पड़ा है जाने कितनों के पूरे पूरे घर उजड़ गए लेकिन इन अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों पर इस बात का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ रहा की अभी भी संकट की घड़ियां दूर नहीं हुई हो सकता है करोना की तीसरी लहर भी आ सकती है यह देखते हुए भी प्रशासन इन क्रत्यो देखते हुए भी अनदेखा कर रहा यहां तक की डॉक्टर सी यस सिंह जोकि पूरा आर्थो वार्ड देखते हैं क्या उनकी नजर इस लगे कूड़े के ढेर पर नहीं पड़ी होगी लेकिन क्यों कहें सफाई कर्मियों से कूड़ा उठाने के लिए क्योंकि उनकी दर कम हो जाएगी इसलिए प्रशासन से सफाई से कोई लेना देना नहीं रही बात करे डॉक्टर c m s की तो ओ सीधा अस्पताल अपनी ड्यूटी पर आए और सीधा आकर के अपनी कुर्सी पर बैठ गए उनसे किसी सफाई लेना देना ही नहीं
अब बताएं कैसे दूर होगी गंदगी और कैसे हटे गा यह कूड़े का ढेर अब देखना यह है की कूड़े का ढेर वही का वही पड़ा रहेगा या कोई उच्च अधिकारी की उस पर नजर पड़ेगी या कूड़ा वही पर सालों साल सड़ता रहेगा और इसी तरह बीमारियां बढ़ती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *