कोविड कॉलऑनलाइन कोचिंग न करने पर किया गया छात्रों को फेल
“ABVP लखीमपुर खीरी”
बीपीएस स्कूल की भ्रष्ट व्यवस्था द्वारा सुनियोजित तरीके से उन छात्रों को फेल कर दिया गया जिन्होंने इस COVID काल मैं ऑनलाइन कोचिंग नहीं ली इस तानाशाही के खिलाफ आज एबीवीपी लखीमपुर ने 2 घंटे प्रदर्शन कर या अल्टीमेटम दिया कि अगर इन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं निकला तो विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिला संयोजक संकल्प ने बताया की स्कूल के विद्यार्थियों का कहना है कि जब सीबीएससी ने सभी को प्रमोट करने की गाइडलाइन जारी की थी और इंटरनल नंबरों के आधार पर फाइनल रिजल्ट आना था लेकिन जिन छात्रों ने ऑनलाइन कोचिंग नहीं ली उनको विद्यालय की तरफ से इंटरनल परीक्षाओं में फेल कर दिया गया अभाविप लखीमपुर छात्रों के साथ खड़ी है एवं किसी भी छात्र का अहित नहीं होने देगी जल्द ही जल्द स्कूल प्रशासन इन समस्याओं के संबंध में कोई अधिसूचना जारी करें इस मौके पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अजय प्रताप
प्रांत कार्यसमिति सदस्य शिवांश, धैर्य, जिला संयोजक संकल्प, सहसंयोजक अमन गुप्ता,अजय पांडेय ,शशांक,हर्ष, नगर मंत्री आकाश,अवस्थी,दिव्यांश,हिमालय,आदित्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।