Uttar Pradesh

जनपद लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से फर्जी नर्सिंग होम का फैला मकड़जाल

जनपद लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से फर्जी नर्सिंग होम का फैला मकड़जाल

Lakhimpur
आपको बता दें की जनपद लखीमपुर खीरी के कोने कोने में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रहे नर्सिंग होम व क्लीनिक जिसमें आए दिन हो रही मौतें
जहां की लखीमपुर स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर नर्सिंग होम के रूप में चल रहे मौत के अड्डे सरेआम आशा बहुओं का खेल जारी है आपको बता दें जिला महिला से कुछ ही दूरी पर चल रहे क्लीनिक व नर्सिंग होम जिसमें आए दिन महिला अस्पताल से आशा बहुएं अपने कमीशन के चक्कर में गर्भवती महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं प्रशासन देखते भी अनदेखी कर रहा है आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान है इन फर्जी नरसिंह होम पर क्या प्राइवेट नर्सिंग होम के लखीमपुर नोडल प्रभारी एडिशनल सीएमओ बदलने के बाद क्या बदलेगा स्वास्थ्य विभाग का मिजाज या फिर हर चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर चलते रहेंगे मिनी नर्सिंग होम के रूप में मौत के आतंक लखीमपुर जनपद के महिला हॉस्पिटल के अंदर दलाल व आशा बहू का लगता है जमावड़ा महिला हॉस्पिटल के अंदर से महिला दलाल भोले भाले मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाकर मरीज की होती है नीलामी प्राइवेट नर्सिंग होम के अंदर बढ़े हुए मरीज की आशा बहू कमीशन के परसेंटेज की बोली लगवाती अब देखना यह होगा आखिर स्वास्थ्य विभाग अवैध फर्जी नर्सिंग होम व आशा बहू और दलाल पर कैसे कसेगा नकेल या फिर खुद दलाली की मकड़जाल में लिफ्ट हो जाएगा स्वास्थ्य विभाग

Most Popular