Elections news

ललितपुर में भी BJP कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुंडागर्दी, ब्लाक प्रमुख के नामांकन के लिए जा रहे प्रत्याशी का पर्चा छीनने की कोशिश

ललितपुर: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बृहस्पतिवार को हंगामा और गहमागहमी के बीच तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आरोप लगाया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र छीनने की कोशिश में भाजपा समर्थकों से धक्कामुक्की हो गई।

सुबह करीब 11 बजे निर्दलीय प्रत्याशी भगवान सिंह और इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह गोलू राजा ने दो अलग-अलग सीटों में अपने नामांकन फार्म सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास जमा किए। दोपहर में निर्दलीय राजदीप सिंह बुंदेला अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि वह लोग उनका नामांकन पत्र छीनने की कोशिश कर रहे थे इसे लेकर दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हो गई। राजदीप बुंदेला किसी तरह एआरओ कक्ष में पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

 

Most Popular