गोरखपुर।
इंडिया ताईक्वांडो 2nd ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता ऑनलाइन करा रही है जिसमें अंडर 40 में दिए गए ट्रायल में गोरखपुर के पंकज कुमार सिंह का चयन अकेले उत्तर प्रदेश से अगले सेमीफाइनल के लिए किया गया है, जिसका अगले प्रदर्शन का वीडियो 16, 17 जुलाई को फेडरेशन के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। गोरखपुर के पंकज कुमार सिंह ने और भी कई सारे कीर्तिमान स्थापित किये हैं अपने अब तक के सफर में
देखें वीडियो
जो की इस प्रकार से हैं :-
ज़िला ताइक्वांडो प्रतियोगिता गोरखपुर, 2003 (गोल्ड मैडल)
जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता गोरखपुर 2004 (गोल्ड मैडल)
राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, अलीगढ़ 2015 (सिल्वर मेडल)
राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, लखनऊ 2016 ( गोल्ड मैडल)
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, स्वर्ण जयंती स्टेडियम, विशाखापटनम 2016 (प्रतिभाग)
राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू 2017 (गोल्ड मैडल)
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2017 (प्रतिभाग)
इंडिया नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, ताल कटोरा, नई दिल्ली 2018 (सिल्वर)।