रक्षाबंधन के मौके पर लोगों को पेट्रोल कंपनियों ने दी राहत, कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आज के भाव

पेट्रोल कंपनियों ने रक्षाबंधन के मौके पर पर लोगों को महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम कम कर दिए हैं। 1 महीने बाद पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं। पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे की कमी आई है। वहीं डीजल के दाम 10-20 पैसे तक की कमी आई है।पेट्रोल के दाम लंबे समय से स्थिर थे और पेट्रोल के भाव में आखिरी बार 18 जुलाई को बदलाव हुआ था। अब करीब एक महीने बाद पेट्रोल की कीमतों में कमी की गई है।

वहीं, डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107. 66 रुपए प्रति और डीजल के दाम 96.64 रुपए प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.93 रुपए जबकि डीजल का दाम 92.13 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 99.32 रुपए लीटर है तो डीजल 93.66 रुपए लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *