पीएम मोदी का काशी दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से दो दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम आगमन की सूचना के बाद तैयारियों को पूरा करने में अधिकारी जुटे थे। वह पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद पीएम के कार्यक्रम का समय तय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीएचयू में जनसभा स्थल और मंच आदि की तैयारी देखने के बाद एमसीएच विंग जाएंगे। यहां प्रस्तावित संवाद में कोरोना वॉरियर्स की संख्या तय करने के साथ ही अंदर की व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर जाएंगे और वहां की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। करीब दो घंटे में यह सब तैयारियों को परखने के बाद वे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
पीएम के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल पर विशेष नजर
प्रधानमंत्री की आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड से लेकर रुद्राक्ष कंवेंसन सेंटर और बीएचयू के एमसीएच विंग में कोरोना प्रोटोकॉल को विशेष रूप से फॉलो किया जाएगा। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी।