लोकेशन- रायबरेली
रिपोर्ट-सन्दीप मिश्रा
यूपी की रायबरेली की मिल एरिया पुलिस ने रविवार की देरशाम युवक पर जानलेवा हमला करने व फायरिंग के आरोपी तीन आरोपियों को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के दाऊद नगर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो बाइक व एक पिस्टल व एक अवैध तमंचे के साथ ही कारतूस बरामद कर लिए गए।पकड़े गए युवको ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात स्वीकार की। बताते चले कि कल शाम बेतौरा गांव निवासी अनूप यादव ने मिल एरिया थाने में तहरीर दी कि वो अपने दोस्त अनीस व बबलू घोसी के साथ थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मॉडल शाप पर एसी मरम्मत का पैसा लेने गया हुआ था।इसी बीच दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवको ने उनपर हमला कर दिया।
Erranewsindia
जिसमें से एक हमलावर ने उसके साथी अनीश के सिर पर बियर की बोतल मारी और उसके साथ मौजूद दूसरे युवक ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर किया जिससे अनीस की गर्दन में छर्रे लग गए और वो लहूलुहान हो गया।तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया जंहा उसका ईलाज चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है।तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।आज मुखबिर से सूचना मिली कि तीन आरोपी सूर्य प्रताप,राहुल व अभिषेक दाऊद नगर मोड़ पर मौजूद है।सूचना पर मिल एरिया पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक के साथ ही सूर्यप्रताप के पास से एक देशी पिस्टल कारतूस व राहुल के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए।गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पिछले साल अनीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर फायरिंग की थी जिसका मुकदमा दर्ज है।उसी का बदला लेने के लिए हम लोगो ने उसपर जानलेवा हमला किया।
बाईट- विश्वजीत श्रीवास्तव (एएसपी रायबरेली)