शाहगंज चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने क्षेत्र के सभी लोगो से कहा सहिष्णुता

✍️विकास शुक्ला
       अयोध्या

शाहगंज चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने क्षेत्र के सभी लोगो से कहा सहिष्णुता तथा आपस में मेल मोहब्बत बनाते हुए त्यौहार को आपस में मिलजुल कर मनाएं बकरीद
त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद थाना इनायतनगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी शाहगंज जयकिशोर अवस्थी ने बताया कि शासन के आदेसानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए इस बार कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है। जिससे आने वाली  तीसरी लहर से बचा जा सके, कावड़ यात्रा में भक्तगण कावड़ नहीं उठा सकेंगे, तथा किसी दूसरे जिले के लोग अयोध्या में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
केवल अपने आसपास मंदिरों में जा करके एक बार में 5 लोग ही पूजा अर्चना कर सकते हैं इसी के साथ शाहगंज चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने बकरीद पर भी गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि शासन की मंशा अनुरूप कोविड -19 का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी ईदगाह पर नमाज नहीं अदा कर सकेंगे साथ ही आसपास बनी मस्जिद में दो ,दो  गज की दूरी बनाते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही नमाज अदा कर सकते हैं साथ साथ यह भी बताया गया कि बकरीद की कुर्बानी खुले स्थानों पर नहीं की जाएगी जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाएं।
बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और भेड़ की ही कुर्बानी करें बड़े जानवर की कुर्बानी इस बार नहीं होगी करोना संक्रमण को देखते हुए, ईद के पर्व पर नमाज के लिए जो नियम लागू किए गए थे फिलहाल अभी तक वही नियम लागू रहेंगे !
एक साथ में 5 लोग ही सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा कर सकते हैं त्याग समर्पण आस्था के पर्व बकरीद को जयकिशोर अवस्थी शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए सभी मुस्लिम भाई से अनुरोध करते हुए कुर्बानी करते समय स्वच्छता का ध्यान रखें कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोदकर उसी में डालकर मिट्टी से बंद कर दें।ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना जय किशोर अवस्थी चौकी प्रभारी शाहगंज को दे, ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी हद तक कम हुआ है लेकिन इससे अभी सावधानी वर्तने की जरूरत है, सभी लोग मास्क लगाकर घर से निकले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *