उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. अचानक स्वास्थ्य बिगडनें के कारणों से उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. ऐसा इसलिए क्योंकि कल्याण सिंह के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया खबर आई की कल्याण सिंह नहीं रहे इस बीच एसजीपीजीआई ने उनका हेल्थ बुलेटिन अपडेट करना पड़ा. बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व सीएम क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती हैं और पहले से बेहतर हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अपनी ही मौत की अफवाहों पर ही ट्वीट कर अपने जिवित होने की पुष्टि करनी पड़ी. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. कल्याण सिंह के निधन की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, देश के असंख्य लोग कल्याण सिंह के स्वास्थ्य सुधार की कामना कर रहे हैं. गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे अस्पताल में मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी है. मैंने अभी कल्याण सिंह के पोते से बात करके उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली है.