एनटीए ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 यूपीसीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है। एकेटीयू, एमएमएमयूटी व अन्य विश्वविद्यालों में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी 2021 के लिए upcet.nta.nic.in पर लाॅगइन करके 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले एप्लिकेशन करेक्शन विंडो की शुरुआत 8 जुलाई से हुई है और 14 जुलाई तक चलने वाली थी लेकिन रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख के विस्तार के चलते करेक्शन विंडो की तारीखों को भी संशोधित जा सकता है। लेकिन एजेंसी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने इसके साथ ही एक और फैसला किया है कि एकेटीयू के एमबीए कोर्स में एडमिशन यूपीसीईटी के मार्क्स के आधार पर ही होंगे। आपको बता दें कि UPCET-2021 एक स्टेट लेवल एग्जाम है। इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न यूजी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद विभिन्न UG कोर्सेज में एंट्री का रास्ता खुल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *