कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुंडई देखने को मिली हैl बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ABP के पत्रकार के साथ बदसलूकी की हैl बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी के पत्रकार को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट भी की, इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने पत्रकार का कैमरा भी छीन लियाl पत्रकार ने बताया की बीजेपी कार्यकर्ता ने उनकी आईडी भी तोड़ दीl
नींपत्रकार नित्य मिश्रा पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सौरिख विकास खंड में अन्य पार्टी के प्रत्याशी को पर्चा दाखिल नही करने दिया जा रहा था इसी के कवरेज के दौरान की घटना हैl हैरानी की बात है कि ये सब पुलिस के सामने हुआ हैl पुलिस ये सब दर्शक बनकर देखती रहीl पत्रकार नित्य मिश्रा ने बताया कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद थेl
वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगीl उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया हैl