Politics

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज, पूर्व मंत्री इकबाल सिंह ने कसा सीएम योगी पर तंज

बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं। बता दें कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व विधायक सिंह ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि योगी सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार में नौकरशाही मंत्रियों तक को तवज्जो नहीं देती। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले मंत्रियों से मुलाकात करने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को आना पड़ता था, अब स्थिति यह है कि मंत्रियों की अधिकारियों से मुलाकात तक नहीं हो पाती।

Most Popular