Sports

Tokyo Olympics: जानें 11वें दिन का शेड्यूल कमलप्रीत से भारत को पदक की उम्मीद, महिला हॉकी टीम पर भी होगी सबकी नजर

Tokyo Olympics: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का 10वां दिन बहुत ही शानदार रहा। देश की  बेटी और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जीता। सिंधु की जीत के साथ ही भारत के पदकों की संख्या भी बढ़कर दो हो गई है। बैडमिंटन के अलावा पुरुष हॉकी टीम ने भी क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता और 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

अब भारत के लिए 11वां दिन भी बेहद खास होने वाला है। सोमवार को महिला हॉकी टीम समेत डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर भी खास नजर होगी।

चलिए जानते है 11वें दिन का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल-

एथलेटिक्स:
महिला 200 मीटर, हीट 4, राउंड 1: दुती चंद: सुबह 7:24 बजे

निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष, क्वालिफिकेशन राउंड: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत: सुबह आठ बजे

हॉकी:
महिला क्वार्टरफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सुबह 8:30 बजे

घुड़सवारी:
इवेन्टिंग जंपिंग क्वालीफ़ायर: फवाद मिर्जा: दोपहर 1:30 बजे

एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो फाइनल: कमलप्रीत कौर: शाम 4:30 बजे

Most Popular