मदनपुर पुलिस के रवैये से परेशान बुजुर्ग महिला उच्च अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते न्याय की गुहार लगा रही है
बुजुर्ग महिला का आरोप है कि मेरी पाटीदार मुझे बार-बार मारते पीटते हैं और धमकाते है
पुलिस मुकदमा दर्ज अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की
देवरिया । पुलिस की कार्यपराली से परेशान बुजुर्ग महिला देवरिया एसपी, डीएम, उप जिला अधिकारी, सीओ, और मुख्यमंत्री तक शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि 18-06-2021 कों मेरे गांव हारनही टोला पोखरा के रहने वाले रामेश्वर पुत्र तपेश्वर, राजू, राजन पुत्र जय राम पुत्र तपेश्वर पुरानी रंजिश को लेकर मेरी लड़की कों गाली गुप्ता देने लगे द्वारा मना करने पर सभी लोग एकजुट होकर मुझे मारने पीटने लगे। आसपास के लोगों ने मुझे किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मैं 5 दिनों तक जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती थी। लेकिन मदनपुर पुलिस द्वारा अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया। सभी आरोपी अभी भी हमें धमकी दे रहे हैं मुझे डर है कि यह सभी लोग मिलकर कहीं मेरी हत्या ना कर दे। मैं थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गई हूं कहीं से मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।
