बीडीओ बीकापुर ने जूता पहनकर सरस्वती के चित्र पर किया दीप प्रज्वलन
✍️विकास शुक्ला
बीकापुर अयोध्या।
▪️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यशाला का करने पहुंचे थे शुभारंभ▪️धार्मिक आस्था को किया तार-तार,बीडीओ की करतूतों से हिंदू समाज में चतुर्दिक हो रही घोर निंदा▪️पद के मद में चूर बीडीओ बीकापुर ने मां सरस्वती का भी किया अपमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में रुरल आउटरीच प्रोग्राम ऑफ कोविड-19 वैक्सीनेशन एंड लाइवलीहूड रिहैबीलीटेशन के कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी बीकापुर सर्वेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा सरेराह जूता पहन कर मां सरस्वती के चित्र पर धूप और दीप जलाकर किया गया।
खंड विकास अधिकारी द्वारा जूता पहन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर धार्मिक भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुंचाई गई है।जिससे समूचा हिंदू समाज बेहद आहत हुआ है।
पद के मद में चूर खंड विकास अधिकारी बीकापुर सर्वेश मोहन श्रीवास्तव देवी देवताओं की आस्था को लेकर धार्मिक संस्कार भी भूल गए उन्हें जरा सा भी याद नहीं रहा कि जूता चप्पल पहन कर अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना नहीं की जाती है।बताते चलें कि धार्मिक रूरल आउटरीच प्रोग्राम फ़ॉर कोविड-19 वैक्सीनेशन एंड लाइव लिहूड रिहैबिलिटेशन के अंतर्गत पानी संस्थान (पीपुल्स एक्शन फ़ॉर नेशनल इन्तरिग्रशन) द्वारा अपने सहयोगी संस्था ओरेकल कॉरपोरेट सिटिज़न शिप इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोविड वैक्सीनशन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिये जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जागरूकता कार्यशाला मे पानी संस्थान के जगदीश गिरी, करुणेश मिश्रा,शुभम द्विवेदी, शैलेंद्र वर्मा आदि लोग ने प्रतिभाग करके जागरूकता का टिप्स दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने में सहयोग करने की बात कही। बीडिओ सर्वेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा जिस सरस्वती मैया की कृपा से खंड विकास अधिकारी पद को सुशोभित किया गया है उसी सरस्वती माता का सरेराह अपमान करके धार्मिक भावना पर कठोर कुठाराघात किया है। इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है।मामले में आरोपी खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवाज आमजन मुखर कर रहे हैं।इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर अब्दुल खतीब अंसारी,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा,अन्य चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
