Uttar Pradesh

गोरखपुर – दादी के मृत्यु के बाद पोता अपने अधिकार पाने को लेकर एक साल से सहजनवा तहसील का काट रहा है चक्कर

गोरखपुर – दादी के मृत्यु के बाद पोता अपने अधिकार पाने को लेकर एक साल से सहजनवा तहसील का काट रहा है चक्कर
 
सहजनवा- तहसील केशोपुर का मामला है जहा केशोपुर मे स्वर्गीय  पदमावती देवी का  एक जमीनी है जिसका घाटा संख्या 00068 है उनकी मृत्यु 29 जनवरी 2019 को हो चुकी है अतः उनके दो क्रमशः बिनोद सिंह एवं मनोज सिंह है उन दोनो पुत्रों की भी मृत्यु हो चुकी है अतः उनक पोता बिष्णु प्रताप सिंह ने सहजनवा तहसील कोर्ट मे एक वरासत की याचिका दायर की  है लेकिन पिछले एक साल से केवल उसको तारिख पे तारिख मिल रहा है क्या न्यायिक प्रक्रिया इतनी लचर हो गई है कि अपने हक के लिए किसी को 1 साल कोर्ट के चक्कर लगाने पङे सिर्फ इसलिए की वादी का नाम उसके दादी के स्थान पर दर्ज हो अगर न्यायपालिका की यही व्यवस्था है तो आम जनमानस का न्यायपालिका के ऊपर से धीरे धीरे विश्वास उठ जाएगा

Most Popular