Politics

यूपी विधानसभा चुनाव : गृहमंत्री अमित शाह आज सहारनपुर में मतदाताओं को साधेंगे, वह डोर-टू-डोर करेंगे जनसंपर्क

यूपी विधानसभा चुनाव : यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। चुनाव प्रचार जारी है, भाजपा ने घर घर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहारनपुर में मतदाताओं को साधेंगे। देवबंद व शहर में वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे।

इसके साथ ही कोटा में मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसको लेकर संगठन और पुलिस ने प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया है। दोपहर एक बजे करीब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचेंगे, जहां वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद कोटा में मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम साढ़े पांच बजे केंद्रीय गृहमंत्री शहर के शारदानगर में लोगों से जनसंपर्क करेंगे। पुराने शहर के कुछ इलाकों में भी केंद्रीय गृहमंत्री जनसंपर्क करने जा सकते हैं।

डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के सभी कार्यक्रमों की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसको लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Most Popular