एनसीसी रैली 2022: आज दिल्ली में करियप्पा ग्राउंड में आयोजित एनसीसी रैली-2022 में भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने भी हिस्सा लिया। वह करियप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी परेड में शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित किया। हर साल की तरह इस साल भी 28 जनवरी को राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परेड में मौजूद थे। इस बात की जानकारी सांसद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है।
भाजपा सांसद रवि किशन ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट किया कि, एक पिता के रूप में गर्व का पल मेरे लिए, आज प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष मेरी बिटिया इशिता शुक्ला एनसीसी की परेड में हिस्सा लेंगी, जय हिंद…। इस दौरान रवि किशन ने अपनी बेटी इशिता की एक तस्वीर भी साझा की। इसमें इशिता एनसीसी की वर्दी पहने नजर आ रही हैं।
