कोरोना के ज्यादा मामले वाले 6 राज्यों में भेजी गईं केंद्रीय टीमें, करेंगी जांच

देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या कम जरूर हुई है लेकिन केंद्र सरकार को भी ढिलाई नहीं बरत रही है. हाल के समय में छोटे राज्‍यों, खासकर पूर्वोत्‍त्‍तर के राज्‍यों में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफे के बाद केंद्र सरकार ने छह राज्‍यों में टीमें भेजी हैं. कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम के उपयोगों के तहत छह राज्‍यों में ये टीमें भेजी गई हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्‍तीसगढ़ शामिल हैं. राज्‍यों में भेजी जाने वाले उच्‍च स्‍तरीय टीम में एक क्‍लीनिशियन और एक लोक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ शामिल होगा.

जानकारी के अनुसार, टीम वहां कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशसंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय टीम इन राज्‍यों में कोविड की स्थिति का मूल्‍यांकन करेंगी और जरूरी उपाय सुझाएंगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोरोना के अधिक मामले रिपोर्ट करने वाले राज्यों- केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी हैं. बता दें कि इन राज्यों में अभी भी कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,168 हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *