महराजगंज: दरअसल हम आपको बता दें कि महराजगंज लोकसभा निर्दल पद प्रत्याशी रामप्रीत उर्फ त्यागी बाबा पकड़ी जंगल बोकड़ा माता मंदिर के पिछले 32 साल से महंत है इनका उम्र लगभग 55 वर्ष है इनका जन्म ग्राम सभा मठिया ईदु टोला नवावी घाट पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं महराजगंज में साधु संतों का काफी संख्या में भक्त होते हैं इसी तरह त्यागी बाबा के भी लाखों की संख्या में भक्त हैं सांसद पद प्रत्याशी त्यागी बाबा ने आज बताया कि हम सांसद पद के निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव इस लिए लड़ रहे हैं की महराजगंज में हम विकास चाहते हैं अगर मैं चुनाव जीत तो महराजगंज का चौमुखा विकास होगा रामप्रीत उर्फ त्यागी बाबा का चुनाव निशान बंसी है जिसको हम बांसुरी के नाम से भी जानते हैं त्यागी बाबा ने कहा कि 1 जून को हमारे बंसी चुनाव निशान पर बटन दबाकर हमें वोट दें चुनाव जीते तो होगा विकास।