यूपी: योगी कैबिनेट में लिए गए 10 बड़े फैसले, 40 लाख स्मार्टफोन- टैबलेट खरीदने के लिए 4000 करोड़ की बजट

योगी कैबिनेट: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक मे कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट से लैस करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मुहर लग गई। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मुफ्त टैबलेेट वितरण के लिए चुनी गई संस्थाओं को खरीद आदेश जारी करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

योजना के तहत 40 लाख टैबलेट व स्मार्टफोन युवाओं को दिए जाने हैं। इनमें से 25 लाख स्मार्टफोन और 15 लाख टैबलेट हैं। पांच वर्ष के लिए बनी इस योजना के तहत 40 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद इस साल व अगले साल भी की जाएगी।

इसके लिए 4000 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सरकार स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल नर्सिंग आदि के विद्यार्थियों को अगले पांच साल तक मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देगी। पिछले साल इस मद में 3600 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की थी।

जानिए 10 बड़े फैसले…..

* 40 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट खरीदने के लिए 4000 करोड़  की बजट
* आबकारी विभाग लाएगा एकमुश्त समाधान योजना
* यूपी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का रास्ता साफ
* होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ा
* प्रयागराज में बनेगा अति विशिष्ट अतिथि गृह
* पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज के लिए दी जाएगी भूमि
* नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार को मंजूरी
* आगरा के पांच जोन में जल्द स्वच्छ पेयजल की होगी आपूर्ति
* बीमा अस्पताल में मरीजों को मिलेगा अच्छा भोजन, रेट में 38 रुपये की वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *