किसान की हत्या करने वाले चार अभियुक्तों को बबेरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

किसान की हत्या करने वाले चार अभियुक्तों को बबेरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

शालनी सिंह पटेल
बांदा, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के कुशल सर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा विवेचना की जा रही थी दिनांक 14 जुलाई की रात को भुराने पुरवा पवैया गांव के पास खेत में किसान बदना प्रजापति पुत्र मसूरिया की धार धार हथियार से हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा संख्या 288/21 धारा 302 पंजीकृत था मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.7.21 को अभियुक्त के डेरा से दबिश देकर अभियुक्त उमेश उर्फ राजा पुत्र नत्थू आरख चुनबाद पुत्र बद्री जयकरण पुत्र राम बहोरी निवासी गण भुराने पुरवा कोतवाली बबेरू एवं ललित पुत्र माताबदन निवासी ग्राम तेरा थाना कमासिन को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने कबूल किया कि रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था घटना करने से पहले एक हफ्ते पहले बबेरू तहसील में हत्या की साजिश रची गई थी उमेश उर्फ राजा फरसा वा जयकरण प्रजापति ने बांका से गर्दन चेहरे पर हमला कर हत्या कर दी थी जबकि फूलचंद पुत्र नत्थू अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है गिरफ्तार करने कोतवाली प्रभारी बबेरू विनोद कुमार उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी उपनिरीक्षक ओंकार नाथ मिश्रा कांस्टेबल शिव प्रकाश कांस्टेबल विजय सिंह कांस्टेबल दीपक साहू शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *