Uttar Pradesh

जिलाधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह ने की पीएम स्वानिध योजना प्रगति की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह ने की पीएम स्वानिध योजना प्रगति की समीक्षा बैठक

शालनी सिंह पटेल
बांदा जिलाधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह के द्वारा पीएम आवास योजना प्रगति की समीक्षा बैठक की गई इस बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 10 हजार रू0 का ऋण दिया जायेगा। जनपद बांदा का 31 मार्च, 2022 तक ऋण वितरण का लक्ष्य 4449 है। लक्ष्य के सापेक्ष 6892 आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें 4997 बैंकों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत किये जा चुके है। जिसमें 4791 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। साथ अवगत कराया गया कि दिनांक 01 जुलाई, 2021 से 15 अगस्त, 2021 तक ’’संकल्प से सिद्धि’’ तक विशेष अभियान का आयोजन कर ऋण वितरण किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ’’संकल्प से सिद्धि अभयान’’ में प्राप्त लक्ष्य को शासन द्वारा निर्धारित तिथियों पर नगर निकायों में कैम्प का आयोजन कर लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। साथ बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुये है तथा स्वीकृत आवेदनों को शत प्रतिशत ऋण वितरित किया जाये। उन्होंने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार गंगवार, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजीव आनन्द, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारीगण, सिटी मिशन प्रबन्धक आशीष अग्निहोत्री एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंकों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Most Popular