लोकेशन रायबरेली
सन्दीप मिश्रा
त्रिस्तरीय चुनाव के बाद आपसी रंजिश की कई घटनाएं सामने आई हैं । ऐसे ही एक मामले से परेशान महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पर दबंगई करने का आरोप लगाया है।
घटना बछरावां थाना क्षेत्र के मानिकपुर सरैया का है जहां की रहने वाली सरला जो कि शिक्षामित्र हैं उन्होंने बसावा रहने वाले विजय कुमार सिंह जिन्होंने बीटीसी का चुनाव लड़ा है उन पर और उनके द्वारा संरक्षण प्राप्त 13 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
महिला ने शिकायत की है कि चुनाव में वोट ना देने के कारण विजय कुमार उन्हें और उनके परिवार के लोगों को परेशान कर रहे हैं विजय कुमार के इशारे पर गांव के ही दबंग लड़के उनके स्कूल जाने के बाद घर पर एक पत्थर चलाते हैं और बेटियों को भद्दी भद्दी गालियां देते हैं।
महिला ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है साथ ही पक्षियों के द्वारा महिला की खुद की जमीन पर बनाई गई दीवार को गिराए जाने की भी शिकायत की है
बाइट सरला देवी
शिकायतकर्ता
