India

ERRA NEWS EXCLUSIVE: संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला गांव से बहार 30 बर्षे युवक का शव

जिला पीलीभीत से इस वक्त की आ रही हैं बडी खबर

जिला पीलीभीत थाना गजरौला कला क्षेत्र के गांव अजीत पुर पटपरा मे गांव से बहार 1 किलोमीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवक का शव जब सुबह लोगों ने शव को देखा तो पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई इसकी सूचना मिलते ही गजरौला थाने की पुलिस बलो के साथ मौके पर पहुंची जब युवक की शिनाख्त कराई तो वहीं अजीत पुर परपरा का सेवाराम उर्फ रामस्वरूप पुत्र जीवनलाल उम्र 30 बर्ष के रूप मे हुई हैं वहीं पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है बताया जा रहा है युवक की शादी के बाद से 9 बर्षे से विवाद चल रहा है वहीं पुलिस ने जाच पडताल शुरू कर दी हैं वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो सकेगा / रिपोर्ट प्रेम शंकर

Most Popular