महगाई को लेकर सरकार बेबस,कांग्रेस की जनजागरण पद यात्रा में बोले जय नरायन मिश्र

महगाई को लेकर सरकार बेबस,कांग्रेस की जनजागरण पद यात्रा में बोले जय नरायन मिश्र




सन्दीप मिश्रा




रायबरेली। देश में बढ़ते मंहगाई के विरोध एवं देश भर के किसानों के काला कानून रद्द करने की मांग को लेकर आज रायबरेली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं बैलगाड़ी सहित अहिंसात्मक तरीके से पदयात्रा निकाल कर जबरर्दस्त विरोध किया गया है। पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कर रहे थे। उक्त अवसर पर पदयात्रियों एवं उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय नरायन मिश्र ने कहा कि आज के दिन गांधी जी ने असहयोग आंदोलन का विगूल बजाया था और अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था उसी क्रम में हम सभी शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए आज के इस पदयात्रा की शुरुआत करते हुए शहीद चौक पर समापन किया गया है। श्री मिश्र ने कहा किसानों के काला कानून रद्द करने एवं बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संघर्ष किया जायेगा। आदि मौजूद रहे हैं। इस मौके पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि गांधी जी के साथ अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन में भाग लिए सभी शहीदों एवं स्वतंत्र सेनानियों का नमन करते हुए इस पद यात्रा की शुरुआत की गई है । क्योंकि आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम सीमा पर है सरकार जनता पर मनमानी करने के लिए उतारू है । जिसके लिए एक बार फिर से जन आंदोलन की आवश्यकता है। जिसके लिए कांग्रेस हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार रहती है । इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, सईदुल हसन , राजकुमार दीक्षित, हाजी मोहम्मद उस्मान खान, महिला कमेटी से शैलजा सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से सरकार नीतियों का जमकर विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *