गाजीपुर: गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जमानिया-सैय्यदराजा मार्ग जाम कर दिया।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया कोतवाली के मंझरिया गांव निवासी पायल यादव(10) मां शोभा के साथ बहलोलपुर स्थित ननिहाल दो दिन पहले आई थी। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाजीपुर की ओर जा रही थी। यह कार सड़क किनारे खड़ी बच्ची को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो सहित चालक को धर-दबोचा।
इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव जमानिया-सैय्यदराजा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही जमानिया सीओ हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही, लेकिन अब तक बात नहीं बन सकी है। इस संबंध में सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि चालक को गिरफ्तार करने के साथ बोलेरो को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।
