गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सरकार बनते ही पशु तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। परंतु बीते साढ़े चार साल में भी तस्करी का खेल जारी है। गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने फोरलेन से एक ट्रक पकड़ा। इस पर 29 गोवंश लदे हुए थे।
पकड़े गए ट्रक में तस्कर इन बेजुबानों को इतनी क्रूरता से लादा था कि कई तो उसी में दम घुटने से मर भी गए थे। ट्रक के साथ पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे बिहार के गोपालगंज जिले में जा रहे थे।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही पशु तस्करों ने गोरखपुर शहर में भी उत्पात मचाया था। पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर करने का दुस्साहस कर डाला था।
हालांकि पुलिस पशु तस्करों को पकड़ नहीं पाई थी। शासन की सख्ती के बावजूद पशु तस्करी का धंधा फोरलेन के रास्ते होना इस बात के संकेत है कि तस्करों की पकड़ पुलिस महकमे में काफी मजबूत है। इसलिए ये अपने तस्करी का काम बहुत आराम से कर रहे है l
