लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीजी पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई हैं. परीक्षाओं का टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है. परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आयोजित की जाएगी. बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 24 जुलाई से शुरू होंगी.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी टाइमटेबल के मुताबिक एमए इंग्लिश, MA AIH, बीए पब्लिक पॉलिसी, बीबीए टूरिज्म, B.El.Ed, एमकॉम कॉमर्स, एमए इंग्लिश सेमेस्टर 4,एमए इकोनॉमिक्स सेमेस्टर 4, एमए और एमएससी मैथ्स सेमेस्टर 4, मास्टर ऑफ के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. बता दें कि बीएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 8 से 9 बजे तक होगी.
वहीं पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटी एंड ह्यूमन राइट्स सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. बीबीए टूरिज्म फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई से होगी. मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 29 जुलाई दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने कुछ समय पहले ही यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख भी घोषित की है. इसके तहत यह परीक्षा 30 जुलाई, 2021 को राज्य में आयोजित की जाएगी. परीक्षा राज्य भर के 75 जिलों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा में कुल 5,91,305 उम्मीदवारों के बैठेंगे. वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं.
